खबर
महोबा न्यूज़ पुलिस अधीक्षक ने पूरे दल-बल के साथ किया नगर भ्रमण
कबरई/महोबा :: 01/06/2018 को कबरई में महोबा पुलिस अधीक्षक (एन. कोलांची),क्षेत्राधिकारी नगर(जितेंद्र कुमार दुबे)व कबरई थानाध्यक्ष (विपिन त्रिवेदी) ने नगर का पैदल गस्त किया ।
रमज़ान माह के चलते पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, व थानाध्यक्ष कबरई ने भारी पुलिस बल के साथ नगर की गलियों का पैदल भ्रमण किया व मस्जिदों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था देखी और संदिग्ध लोगों की चेकिंग की ।
कबरई पुलिस प्रतिदिन करती है नगर का भ्रमण जिससे नगरवासियों में खासी खुशी देखने को मिलती है और नगरवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस की सक्रियता से अराजकतत्वों में खासी हलचल पैदा हो गयी है ।
अगर इसी प्रकार से प्रसाशन अपना काम करता रहा तो वो दिन दूर नही जब आम जनता की नजरों में प्रसाशन की अपनी एक अलग ही इज्जत होगी ।
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़(महोबा)