पीएम और सीएम को दरकिनार कर कबरई पुलिस बन गई शहंशाह
करती है खुद फैसले जनता है बुरी तरह त्रस्त
सरकारी कर्मचारियों को भी दिखाते हैं डंडे का डर
कबरई/महोबा :: कबरई पुलिस का लोगों को परेशान करना आम बात हो गयी है इसी क्रम में 2 दिन पूर्व भी थाना पुलिस ने एक विद्युत कर्मचारी के साथ गाली गलौच कर मारपीट की
आपको बता दे कि भूरा पुत्र महरजवाँ (संविदा विद्युत कर्मी) अपनी ड्यूटी खत्म कर जैसे ही घर पहुचा पीछे से कबरई पुलिस ने जा कर उसके साथ गाली गलौज की व मारपीट भी की
उक्त विद्युत कर्मी ने जब अपरजिलाधिकारी द्वारा बनाया गया पास दिखाया तो पुलिस ने पास को फेंक दिया
पुलिस के इस व्यवहार से विद्युत कर्मियों में जहाँ रोष है वहीँ डर भी है क्योंकि कबरई पुलिस आये दिन लोगों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करती है
कबरई विद्युत कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों को अपने साथ हो रहे अत्याचार की भेजी शिकायत
एस डी ओ ने उपजिलाधिकारी को अवगत करा कार्यवाही की मांग की है , उचित कार्यवाही न होने पर कर्मचारियों ने दी अग्रिम कार्यवाही करने की चेतावनी
लोगों के साथ मारपीट व गली गलौज करना पुलिस के लिए आम बात है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है नगर के लोकेंद्र गुप्ता, राजू चौहान और अनिल इत्यादि लोग
क्या इस ओर आलाधिकारी उठाएंगे कोई ठोस कदम या यूँही आम लोगों को करना पड़ेगा परेशानियों से सामना ।
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747, 9170701100