नगर में हुआ कोरोना योद्धाओं का भव्य स्वागत
कबरई/महोबा :: कबरई नगर के व्यापारियों ने कोरोना नामक बीमारी के प्रति दिन-रात, और जी-जान से लगे योद्धाओं (सफाई कर्मी, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन का फूल वर्षा कर किया जोरदार स्वागत और सम्मान
नगर के समस्त व्यापार मंडल कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश की सुरक्षा में लगे समस्त योद्धा सम्मान के पात्र है जो अपने परिवार से दूर जनता की रखवाली में लगे है
सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन का फूल वर्षा कर किया गया स्वागत व नास्ता- पानी की भी की गई जगह-जगह व्यवस्था
स्वागत में लगे नगर के समस्त लोगों ने सोशल डिस्टेंस का भी रखा पूरा ध्यान
कोरोना योद्धाओं का स्वागत कबरई थाने से लेकर पूरे नगर में हुआ जिसमे व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुरेश शिवहरे, व्यापार मंडल के नगर महामंत्री कैलाश गुप्ता, संजय गुप्ता, पंकज साहू, राजू पालीवाल, रविन्द्र द्विवेदी, अवधेश शिवहरे, पीयूष परमार, प्रदीप लखेरा इत्यादि सैकड़ों लोग रहे शामिल
और अंत मे सभी लोगों से घर में रहने का आग्रह भी किया , घर मे रहें सुरक्षित रहें और देश को इस भयावह बीमारी से लड़ने में अपना योगदान दें ।
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747, 9170701100