खबर
महोबा जिले में फैला पड़ा बलात्कार और हत्याओं का काला साया
बिग ब्रेकिंग-महोबा जिले में दरिन्दों नें 16 वर्ष की मासूम लड़की की गला रेतकर दी एक सनसनीखेज घटना को अंजाम
महोबा जिले में फैला पड़ा बलात्कार और हत्याओं का काला साया
फिर गयी एक मासूम की जान
कबरई/महोबा :: घटना कबरई थानांतर्गत छानी कलाँ गांव की है जहाँ 16/12/2018 की रात्रि में एक लड़की की बहुत ही बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गयी
मृतका शीतला (16 वर्ष लगभग) पुत्री किशनपाल का शव गांव के बाहर खेत के पास मिला
पूरे गांव में दहशत का माहौल
मृतका के परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर जताया बलात्कार और हत्या करने का सन्देह
अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेजा
आलाधिकारियों ने जल्द ही इस हत्या का खुलासा करने का दिया आश्वासन
कब तक होती रहेगी ऐसी वारदात, कब लगेगा इन घटनाओं पर अंकुश, क्या मिलेगा पीड़ित परिवार को न्याय ।
( पत्रकार) श्रवण तिवारी