महोबा : कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक।
उप जिलाधिकारी चन्द्र शेखर की अध्यक्षता मे आज कोतवाली चरखारी में पीस कमेटी की बैठक हुई।
बैठक में होली के त्योहार के लिए सुरक्षा की बात की गयी व सभी समुदाय के लोगों को शांति ब्यवस्था बनाये रखने की सलाह दी गई।
उपजिलाधिकारी ने पानी और बिजली व्यवस्था की जानकारी ली और गावों में भी शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गये।
नालियों की सफाई की भी बात नागरिकों ने की और शराब आदि नशीले पदार्थों को प्रतिबंधित करने के लिए उपजिलाधिकरी से मांग की।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी,कोतवाली प्रभारी सतीश चन्द्र शुक्ला,बीरपाल सिंह एडवोकेट,अध्यक्ष बार संघ. नबी अहमद,मूलचंद्र अनुरागी अध्यक्ष नगर पालिका,अशोक महाराज ट्राली वाले,रमजान राइन , यूनिस एडबोकेट , हाजी ताजुद्दीन , मौलाना शकील शहर काजी,एस. के. बजरंगी,जगदेव प्रधान,परवेज अहमद,रामरतन गुरदेव, प्रधान बैहारी ब्रजेन्द्र राजपूत व पंचायत सचिव चेतराम वर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कोतवाल सतीश चंद्र शुक्ला ने सभी से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की।।
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़(महोबा)