महिला सिपाही के पति नें खेला खूनी खेल
मकान मालिक की पत्नी व दो बच्चों को किया आग के हवाले
कानपुर में उपचार के दौरान दोनों बच्चों की मृत्यु और महिला कि हालत नाजुक
कानपुर देहात : कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र नेहरू नगर में एक महिला सिपाही के पति ने एक ऐसी हत्याकांड को अंजाम दिया है,जो पूर्णरूपेण अमानवीय है, वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है, लेकिन उस व्यक्ति ने अपने ही मकान मालिक की पत्नी व उसके दो बच्चों को मारा-पीटा और पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।चीख पुकार सुनकर महिला का पती और पड़ोसी इकट्ठा हो गये और आग बुझाकर अस्पताल ले गए तीनों की हालत बहुत गंभीर हो गई आनन-फानन में पुलिस ने उन्हें कानपुर हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन दोनों बच्चों ने इसमें एक 5 वर्ष की बच्ची एक 15 माह का बच्चा शामिल है, दोनों की मृत्यु हो गई अग्नि कांड की पीड़िता महिला अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है, उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है,अकबरपुर पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला शख्स विक्षिप्त बताया जा रहा है, पुलिस उस महिला के बयान के आधार पर उसे विक्षिप्त बता रही है।
इतनी नाजुक हालत में इतनी गंभीर अवस्था में मजिस्ट्रेट द्वारा उसका बयान लिया गया। और महिला ने बड़ी आसानी से हमलावर को विक्षिप्त बता दिया। उसे डिप्रेशन का शिकार कहा पहले तो यह बात किसी के गले उतरने से रही! फिर भी अभी छानबीन जारी है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार महिला सिपाही ऊषा पती अवनीश के साथ किराये पर रहती हैं, स्थानीय लोगों के अनुसार अवनीश नें इस अग्नि कांड की घटना को अंजाम देकर भागा तभी एक वाहन की चपेट में आ गया। और घायल हो गया पुलिस नें उसे भी उपचार के लिए कानपुर में भर्ती कराया है,पुलिस असली वजह की जानकारी के लिए प्रयासरत है।
(एडीटर इन चीफ :सुशील निगम)