महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर हर महादेव गोल्डन ग्रुप के सदस्य में हजारों शिव भक्तों को पिलाई ठंडाई और लगाए जयकारे
कानपुर:-गोविंद नगर के चावला मार्केट के पास हर हर महादेव गोल्डन ग्रुप के कार्य सेवको ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर संस्था के पांचवें आयोजन में आते जाते सभी राहगीरों को ठंडाई पिलाकर मनाया महाशिवरात्रि पर्व सुबह से शाम तक हजारों भक्तों ने भोलेनाथ और माता पार्वती के जयकारे लगाते हुए जमकर पी ठंडाई इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री दीपक अरोड़ा जी ने ठंडाई पी और जमकर झूमे फिर संस्था के सभी सदस्यों ने भी झूम कर कार्यक्रम का आनंद लिया
कार्यक्रम में उपस्थित रहे——
श्री अंकित शुक्ला,ऋषभ वर्मा, लकी कपूर, रोहित लखुजा, दीपक मदान, राहुल दिक्षित, विक्की भम्बरी, अनुज अरोरा, सैकी कपूर, संतोष मल्होत्रा,लव कपूर, हर्षित वर्मा,शंभू आनंद, शिवम गुप्ता, विशाल मेहता आदि
रिपोर्टर इन चीफ:–सुशील निगम