हिन्दू समन्वय समिति कानपुर महानगर के तत्वाधान में दिनांक 9 मई 2018 को देश के शूरवीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती का कार्यक्रम जरीब चौकी चौराहे पर लगी उनकी प्रतिमा का माल्यार्पण, व दुग्धाभिषेक करके बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
हिन्दू समन्वय समिति के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक श्री मान संतकुमार बाजपेई नें बताया कि सिसौदिया वंश के तेजस्वी सम्राट महाराणा प्रताप का योगदान कभी भुलाया नही जा सकता।
उनका जन्म ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया विक्रम संवत 1597 तदनुसार 9 मई 1540 को उदयपुर के राजघराने में हुआ था राणा प्रताप राजस्थान की धरती के साथ साथ इस भारत भूमि के भी वीर पुत्र थे हर हिन्दू के हृदय में महाराणा प्रताप का नाम आते है, चेहरे पे चमक आ जाती है हम सब राणा प्रताप के शौर्य की गाथा बचपन से पढ़ते आ रहै है उनका भाला, और उनका घोड़ा अंतिम समय तक उनके साथ रहा राणा ने हिन्दू समाज को एक सीख दी कि रूखा सूखा खाकर रह लेना लेकिन कभी दुश्मन की गुलामी को स्वीकार नही करना चाहिए।
हिन्दू समन्वय समिति का हर कार्यकर्ता महाराणा प्रताप की तरह बहादुर ओर स्वाभिमानी है जो भगवा ध्वज और भारत की संस्कृति पर कभी आंच नही आने देगा…
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिन्दू समन्वय समिति के माननीय संरक्षक/प्रभारी श्री अभिषेक जोशी जी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मान सुमित कश्यप जी, मा० प्रदेश महामंत्री श्री मान देवेश बाजपेई जी, मा० प्रदेश मंत्री श्री मान सोमेंद्र बनर्जी जी, मा० प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री मान ब्रजेश वर्मा जी, प्रदेश के विधिक सलाहकार मा०अजय प्रताप सिंह जी, सह विधिक सलाहकार श्री केके तिवारी जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री मान सौरभ मिश्रा जी, प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी व महानगर महामंत्री श्री ब्रजराज सिंह जी, सह महानगर अध्यक्ष श्री अमित शर्मा जी, मनदीप कुमार, शिवम निगम, शोमिल वर्मा, शिवपूजन जी, आलोक विश्नोई, विनय तिवारी जी, वीरांगना वाहिनी उत्तर एवं दक्षिण की जिला अध्यक्ष सुमन गुप्ता, रिशु सिंह जी, सीमा सिंह आदि महानगर की समस्त कार्यकारिणी टीम उपस्थित रही…
रीपोर्टर इन चीफ:-सुशील निगम