कानपुर :- यशोदा नगर बजरंग चौराहे पर 22 दिसम्बर 2019 महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए नाली सड़क और नालो के विकास कर्यो का आज औधोगिक विकास मंत्री (कैबिनेट मंत्री) सतीश महाना और महापौर नगर निगम कानपुर प्रमिला पाण्डेय नें प्रथम पूज्य गणपती की पूजा अर्चना कर 101 विकास कार्यो का शिलान्यास किया जैसा कि 7 वर्ष पूर्व दक्षिण क्षेत्र के कई वार्डों में मेन रोड पर बड़े बड़े गढ्ढों और जगह जगह जलभराव और गलियों में कीचड़ से क्षेत्र वासियों को बहुत समस्याओं से जूझना पड़ता था।लेकिन जब से महाना जी नें महाराजपुर विधानसभा की जिम्मेदारी संभाली तब से गांव से लेकर शहर तक पानी सड़क नाली और जलभराव जैसी समस्याओं से लोगों को निजात मिल गई।और मंत्री जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वार्डो के पार्षदों को अपने अपने क्षेत्रों में ईमानदारी से जनता की समस्याओं को सुनने और उनका निदान करने को कहा।
मीडिया से रूबरू हुए मंत्री जी नें क्षेत्रीय जनता को अवगत कराते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि कही कोई गली बिना नाली और सड़क के रह गई हो तो हमें जानकारी दे और उसे भी पूरा करने को तैयार हूँ।
महाना जी को अपना सम्मान समर्पित करते हुए पार्षद पुत्र शनि जयसवाल ने चांदी का मुकुट पहनाया और आशीर्वाद लिया
वार्ड 91 के पार्षद प्रशांत शुक्ला ने कार्यक्रम का संचालन पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया
क्षेत्रीय जनता ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम और मंत्री जी का पुरजोर समर्थन किया।
रिपोर्टर इन चीफ;- सुशील निगम