महाराजपुर पुलिस ने पकड़ा एक लुटिया चोर।
थाना अध्यक्ष महाराजपुर,दो उप निरीक्षक,दो हेड कांस्टेबल और 3 कांस्टेबल ने घेरकर चोर को दबोचा।
चोर का अच्छा खासा चोरी में अपराधिक इतिहास।
कानपुर : आउटर 29 जनवरी महाराजपुर पुलिस ने एक शातिर लुटिया चोर करन यादव को प्रेमपुर मोड़ पर घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े गए चोर के पास से 10 गैस चूल्हा, दो अल्मुनियम के भौगौने, 10 प्लेटें, 10 गिलास, एक परात, एक संभल, एक आरी,और एक हथौड़ी भी बरामद हुई।दो चीजें और बरामद हुई हैं जो आजकल महाराजपुर पुलिस सबके पास बरामद करती है वह है एक 315 बोर का तमंचा और दो आदत जिंदा कारतूस। फिलहाल चोर के विरुद्ध थाना महाराजपुर में धारा 380/411 और आर्म्स एक्ट 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की।
( सब एडीटर : प्रमोद चौरसिया )