महाराजपुर थाना प्रभारी एवं स्वाट टीम प्रभारी के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय मोबाइल फोन चोरों का गिरोह।
सरसौल क्रासिंग ग्राम एकघरा नर्वल मोड़ से तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर महाराजपुर पुलिस ने पाई बड़ी सफलता।
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भीड़ भाड़ वाली मेले जैसी जगह में मौका देख लगाते थे चौका।
चोरों के पास से बरामद हुआ 61 एंड्रॉयड स्मार्टफोन एक तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस 12 बोर एक तमंचा 315 बोर दो कारतूस 315 और एक चाकू।
कानपुर : थाना महाराजपुर एसपी आउटर द्वारा चलाए जा रहे अपराधों की रोकथाम एवं धरपकड़ अभियान में थाना महाराजपुर पुलिस और स्वाद टीम द्वारा उत्तर प्रदेश सहित राज्यों में भीड़ भाड़ मेले जैसी जगहों पर मौके का फायदा उठाकर चौका लगाने वाले आज तीन शातिर पीर मोहम्मद उर्फ कल्लू पुत्र मेहंदी हसन निवासी मछरिया बाजार थाना नौबस्ता कानपुर 45 वर्ष आमिर और सलमान पुत्र तनवीर निवासी पंचबीघा मैदान थाना नौबस्ता कानपुर 25 वर्ष फैसल उर्फ अनस पुत्र वसीम इश्तिखरबाद दलेल पुरवा थाना अनवरगंज कानपुर उम्र 22 वर्ष मोबाइल फोन चुराने वाले गिरोह के तीन चोरों को 61 एंड्राइड स्मार्ट मोबाइल फोन एक तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस 12 बोर एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर और एक चाकू सहित गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की।
अभियुक्त पीर मोहम्मद उर्फ कल्लू के पास बरामद हुए 26 विभिन्न प्रकार के एंड्रॉयड एवं स्मार्ट मोबाइल फोन एक देसी तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस 12 बोर
आमिर उर्फ सलमान के पास से 16 विभिन्न प्रकार के एंड्राइड एवं स्मार्ट मोबाइल फोन एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर अभियुक्त फैसल उर्फ अनस के पास से 19 विभिन्न प्रकार के एंड्राइड स्मार्ट मोबाइल एक चाकू बरामद हुआ
पकड़े गए तीनों शातिर चोरों का अपराधिक इतिहास
अभियुक्त पीर मोहम्मद उर्फ कल्लू 379 भादवि धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना डेरापुर धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना नौबस्ता जनपद कानपुर धारा 399/402 थाना मरहरा जनपद एटा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना एटा जनपद कानपुर एटा धारा 411/413भादवि थाना महारपुर कानपुर आऊटर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
अभियुक्त आमिर उर्फ सलमान पर धारा 411/413 भादवि थाना महाराजपुर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महाराजपुर
अभियुक्त फैसल उर्फ अनस के भी कानपुर नगर में 7 और कानपुर आउटर में दो मुकदमा पंजीकृत हैं जिनमें ज्यादातर 411 आर्म्स एक्ट के मुकदमे हैं 2016 से लेकर 2021 तक का फैसल का अपराधिक इतिहास है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना प्रभारी सतीश राठौर महाराजपुर उपनिरीक्षक वेद प्रकाश द्विवेदी उप निरीक्षक प्रतीक सिंह अजय कुमार गंगवार चंद्रकांत मित्र हेड कांस्टेबल राकेश पांडे कांस्टेबल दीपक कुमार और पंकज बिहान थाना महाराजपुर से
स्वाट टीम सदस्य उप निरीक्षक मंसूर अहमद हेड कांस्टेबल निजामुद्दीन वाह बृजपाल सिंह कांस्टेबल देवी सिंह प्रेमवीर सिंह बबलू सिंह।
( एडीटर इन चीफ सुशील निगम )