महाराजपुर एवं एसटीएफ पुलिस के हत्थे चढ़े एक करोड़ रुपये की चरस के साथ तीन चरस तस्कर
चरस के साथ नेपाली मुद्रा व तीन मोबाईल फोन बरामद कर पाई बड़ी सफलता
कानपुर आऊटर 6 जून सीओ सदर, के निर्देशन में महाराजपुर थाना पुलिस एवं एसटीएफ पुलिस नें 19 किलोग्राम चरस के साथ तीन अभियुक्तों धर दबोचा।कई दिनों से मिल रही जानकारी पर कानपुर आऊटर पुलिस मादक पदार्थ के सौदागरों की तलाश में घात लगाए निगरानी कर रही थी। 6 जून लगभग पौने 7 बजे MGA कॉलेज के पास पुलिस नें 19 किलोग्राम चरस के साथ 3 अभियुक्तों को धर दबोचा और चरस के अलावा अभियुक्तों के पास1680 भारतीय मुद्रा व 2050 नेपाली मुद्रा और तीन मोबाईल फोन भी बरामद किए। जिसमे चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ रुपए आंकी गईं हैं,पकड़ी गई चरस को नेपाल से लाकर भारत के कई राज्यों में बेचते थे।
अभियुक्तों से की गई पुलिसिया पूंछताछ में अपने जुर्म को कबूल करते हुए बताया कि काफी समय से नेपाल से चरस लाकर बेचते थे और आज फिरोजाबाद आगरा व दिल्ली में सप्लाई करने जा रहे थे।
एसपी आऊटर राजेश्वर सिंह नें आऊटर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कई दिनों लगातार जानकारी मिल रही थी जिसपर CO सदर के निर्देशन में महाराजपुर पुलिस एवं एसटीएफ पुलिस को लगाया गया था 5 जून की सुबह साढ़े 7 बजे MGA कालेज के पास से मादक पदार्थ के तीनों तस्करों को धर दबोचा पकड़े गए अभियुक्तों के पास 19 किलोग्राम चरस तीन मोबाईल फोन व 1680 रुपये भारतीय मुद्रा व 2050 नेपाली मुद्रा बरामद हुई हैं,तीनो तस्कर बेचने के लिए नेपाल से लेकर फिरोजाबाद, आगरा व दिल्ली में सप्लाई करने जा रहे थे।
पकड़े गए अभियुक्त: – रौनक पटेल , मनोज चौधरी उर्फ मिस्त्री, मेराज आलम उर्फ आलिम भाई