कानपुर- नगर 8 जनवरी को जाजमऊ क्षेत्र मे हजारों वर्षो से स्तिथ भगवान शिव का पावन धाम सिद्धनाथ मंदिर के महंत बाल योगी अरूणपुरी चैतन्य पुरी महाराज नें आज अपने आश्रम में मीडिया से वार्ता के दौरान कानपुर नगर व देहात में बने गौशालाओं में गायो के रखरखाव हो रही समस्याओं के लिए चिन्ता जताते हुए बताया कि उनकी कुटिया मे गायो के लिए विशेष व्यवस्था की गई है,जहां पर गायो को समय समय पर चारा व ठंड के बचाव के लिए अलाव व्यवस्था भी की जाती है,और कुछ ऐसे भी गौशाला है,जिनमें न तो गायों के रहने के लिये छत हैं, और ना ही उन्हें समय से चारा दिया जाता हैं, उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी उनके मित्र भी है,जिनसे वे गायो के सबंध मे फरवरी के महीने मे मुलाकात करेंगे ।उन्होंने जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि गायो के लिए कोई सही व्यवस्था नही की जा रही है,जबकी गायों के लिए मुख्यमंत्री द्धारा कई बार सख्त आदेश भी दिए गए है, लेकिन फिर भी प्रशासन की गायो के प्रति आए दिन लापरवाही देखने को मिलती है, उन्होंने ये भी जानकारी दी कि जो उनकी कुटिया मे काफी मात्रा में लकड़ियों की व्यवस्था हमेशा बनी रहती है, क्योंकि कभी कभी यहां समशान में गरीब परिवार के मृतक आते है,जो अंतिम संस्कार करने मे असमर्थ होते है,उन्हें यहां से बॉडी जलाने के लिए निशुल्क लकड़ियां देकर सहयोग करते है।
रिपोर्टर इन चीफ- सुशील निगम