कानपुर:- 15 दिसम्बर को रामादेवी स्थल मलिक गेस्ट हाउस में झूमो इंडिया के द्वारा एक उड़ान सपनों का कार्यक्रम का भब्य आयोजन किया गया। इसमें सिंगिंग, डांसिंग, मॉडलिंग,के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम का शुभारंभ सुखबीर सिंह मलिक एवं गुन ताज द्वारा दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें की कार्यक्रम के आयोजक दिनेश शुक्ला, देश दीपक दुबे,अंजली सिंह, दीपिका सिंह,शीलू दुबे, अरुण मिश्रा, राघवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम का उद्देश्य केवल भारतीय संस्कृति को एक मंच पर एकत्रित करना है, और इस कार्यक्रम को भारतीय संस्कृति में ढाला गया है,
इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी भारतीय संस्कृति का जोरदार प्रदर्शन किया और इस कार्यक्रम में कुछ स्पेशल चाइल्ड ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और इन बच्चों को निशुल्क मंच पर ले जाने के लिए आगे भी यह संस्था काम करती रहेगी जैसे अशोक धवल, प्रगति शर्मा ऐसे बच्चों को आगे मंच तक यह संस्था निशुल्क लेकर जाएगी आपको बताए जजिस्ट पैनल में डांसिंग में कविता मिश्रा,सिंगिंग कटागिरी अर्चना पांडे,मॉडलिंग कैटेगरी विजेता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर इन चीफ–सुशील निगम