ममता के मंत्री का विवादित बयान, रूपा गांगुली से पूछा कितनी बार रेप हुआ
Times7news
एएनआई
July 15, 2017,
पश्चिम बंगाल के ऊर्जा मंत्री सोबंदीब चट्टोपाध्याय
पश्चिम बंगाल के ऊर्जा मंत्री सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि राज्य के बारे में एक नकारात्मक तस्वीर पेश करने से पहले भाजपा की नेता रूपा गांगुली बताएं कि उनके साथ कितनी बार रेप हुआ है.
चट्टोपाध्याय का बयान रूपा गांगुली के उस बयान के बाद आया है जिसमें गांगुली ने कहा था कि अगर बंगाल के बाहर के टीएमसी समर्थक अपनी बहू-बेटियों-बीवियों और मांओं को ममता बनर्जी का मेहमान बनाये बिना बंगाल भेज दें और 15 दिन में उनका बलात्कार न हो जाए, तब आकर मुझे बताना.
चट्टोपाध्याय ने कहा कि इससे पहले कि वह किसी और पर आरोप लगाए, सबसे पहले उन्हें यह बताना चाहिएं कि बंगाल में उनके साथ कितने बार बलात्कार किया गया है. उसके बाद उनके बयान के पीछे की सच्चाई पूरी हो जाएगी.
चट्टोपाध्याय ने कहा कि एक समझदार व्यक्ति अपने राज्य के बारे में ऐसी भाषा का उपयोग नहीं कर सकता है.
उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन सब से अधिक यह बात है कि बंगाल हमारी मातृभूमि है. अगर वह कुछ राजनीतिक लाभ लेना चाहती हैं, तो वह यह सब बकवास कह सकती है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि राज्य के लोग इस भाषा को स्वीकार करेंगे. क्योंकि अंततः यह लोगों का अपमान है.
इससे पहले, गांगुली ने कहा कि यदि बलात्कार न किए जाने से महिलाएं बंगाल में 15 दिनों तक जीवित रह सकती हैं, तो वह अपना बयान वापस ले लेंगी.
पश्चिम बंगाल की हिंसा पर टिप्पणी करते हुए गांगुली ने कहा कि राज्य में लोकतंत्र की मृत्यु हो गई है. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी अधिकारी अपना काम नहीं करते हैं. अगर किसी का कोई सूत्र नहीं है, तो वह काम नहीं कर सकता है.
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल अभी गोरखाओं द्वारा अलग गोरखालैंड की मांग के साथ अराजकता और हिंसा का केंद्र बन गया है. दार्जिलिंग में अशांति है. हाल ही में बसिरहाट में हिंसा हुई, जहां सोशल मीडिया के एक पोस्ट ने सांप्रदायिक संघर्ष को बढ़ा दिया था.