मन्ना बाबा समिति 26 मार्च से लगातार भोजन वितरण मे जुटी
आसपास के क्षेत्रों को गहरी नजर से करते हैं कवर जूस और मास्क का भी करते हैं वितरण
कानपुर :- 2 मई श्याम नगर सी ब्लॉक
मन्ना बाबा समिति 500 पैकेट भोजन जरूरतमंदों कोलकाता 26 मार्च से मन्ना बाबा समिति द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है श्याम नगर क्षेत्र के सी ब्लॉक इलाके में इस रसोई का संचालन हो रहा है,जरूरतमंद यहां आकर अपनी भोजन व्यवस्था से संतुष्ट होकर रोज अपने घर वापस जाते इसके अतिरिक्त समिति द्वारा 100 दिव्यांगों के लिए भी अलग से व्यवस्था की जाती है, जिन्हें उनके अपने आवास पर ही भोजन उपलब्ध कराया जाता है मानव सेवा की श्रंखला में ऐसी हजारों समितियां देशव्यापी आंदोलन के रूप में आगे आई हैं,और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आम जनता ने भी ऐसी समितियों का पुरजोर समर्थन एवं उत्साह वर्धन किया है।यह हमारे भारत की सदियों पुरानी परंपरा रही है।आज मुसीबत के वक्त दिखाई पड़ी नैतिक मूल्यों के कमजोर पढ़ते वक्त में देशव्यापी मुश्किल की इस घड़ी में तभी हाथों को एक कर दिया है नैतिक मूल्यों में अचानक बहुत ऊंची वृद्धि की है,जो आज मनुष्य मनुष्य की सेवा में लगा हुआ है,जो हमारे धर्म ने हमें सनातन की शुरुआत से ही सिखाया है,ईश्वर ऐसी समितियों को और अधिक उत्साह प्रदान करें और हमारा देश इसी तरह से आगे बढ़े और फूले फले किसी भी समस्या से चुटकियों में निजात पाले।
मन्ना बाबा समिति में सहयोग करने वाले
जबर सिंह चौहान,डॉ. मनीष त्रिपाठी, डॉ. सुनील वर्मा, कमल यादव, सर्वेश यादव, श्रीमती मनोरमा अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, पप्पू चौहान, अरुण मिश्रा, प्रमोद गुप्ता,गीता मिश्रा, शर्मा जी आदि ।
चीफ एडीटर ;- सुशील निगम