मद्धेशिया बेकर्स के सौजन्य से हुआ महा भंडारे का आयोजन
सुबह से लेकर शाम तक भक्तों नें छका महाभंडारे का प्रसाद
कानपुर: यशोदा नगर पेट्रोल पाइप लाइन 20 जनवरी को मद्धेशिया बेकर्स के सौजन्य से मद्धेशिया बेकरी शॉप के सामने सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलता रहा महाभंडारे का भब्य आयोजन जिसमें कई गणमान्य लोगों के साथ-साथ आते जाते राहगीरों एवं क्षेत्रीय बाजार के सब्जी विक्रेताओं ने पूड़ी सब्जी के महाभंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में उपस्थिति रहे गणमान्य
संयुक्त मंत्री लायर्स एसोसिएशन – आलोक मिश्रा,अभिषेक पाण्डेय (मोनू पाण्डेय), शनि जायसवाल,धर्मेंद्र शर्मा, राजू तिवारी, गोपाल तिवारी
कार्यक्रम : संयोजक डीडी मद्धेशिया, राम कुमार मद्धेशिया,रूपंजली ज्वैलर्स,अवस्थी टेलिकॉम,
संवाददाता : अशोक दुवे कैमरा मैन ऋषि साहू