कानपुर
मंदिरों में शिव दर्शनों को उमड़ता भक्तो का जन सैलाब
उत्तर प्रदेश कानपुर में सावन का महीना गंगा के तट पर डुबकी लगाकर और मंदिरों में शिव दर्शनों को उमड़ता भक्तो का जन सैलाब
श्रावणमास मास के पावन पर्व में बाबा भोलेनाथ मां गंगा को मनाने की आस्था को देख लगता है कि सनातन धर्म में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने में नजर आया
आज कुछ ऐसे भी भक्त कानपुर के गोला घाट पर देखने को मिला बारादेवी से आए झमाझम मां वैष्णो होटल के लक्ष्मी नारायण जी अपने इष्ट मित्रों और क्षेत्रीय कई लोगों एवं परम पूज्य गुरुदेव श्री बाला जी सरकार नई गद्दी मदारपुर मैथा के साथ माता गंगा का बड़े विधि विधान से पूजा अर्चना की और बाबा भोलेनाथ को दूध दही पंचामृत से स्नान कराया और भव्य श्रृंगार किया इसके बाद वानरों की सेना को केला और आम फलों से भरपूर भोजन कराया और माता गंगा में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर अपनी और अपने परिवार के रक्षा एवं पापों से रहित होने की प्रार्थना एवं आरती की