बूढ़पुर मछरिया मौजे की सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण करा हजम कर रहे भूमाफिया सो रही सरकार कानपुर :
थाना नौबस्ता 13 फरवरी 2015 को कानपुर उपजिलाधिकारी कानपुर शदर अमित सिंह बंसल ने तहसीलदार सदर को दिए जांच के आदेश तहसीलदार नें कानपुर विकास प्राधिकरण को जांच पड़ताल कर आख्या प्रेषित कर कराया अवगत 29 मई 2015 को मण्डल आयुक्त कानपुर नगर द्वारा एसडीएम सदर को आदेशित कर भूमाफियाओं से जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का दिया गया आदेश 16 दिसम्बर 2019 को आवास विकास परिषद नें थाना नौबस्ता को पत्र जारी कर अवैध निर्माण को रुकवाने व भू माफियाओं पर सख्त कार्यवाही करने के दिये थे आदेश। माननीय औधोगिक विकास मंत्री सतीश महाना को हिन्दू समन्वय समिति महानगर अध्यक्ष कु0 ब्रजराज सिंह द्वारा 16 जुलाई 2020 को प्रार्थना पत्र देकर भू माफियाओं से बुढ़पुर मछरिया मौजे की तालाब, चारागाह,ऊसर,परती, सीलींग व सरकारी जमीनो को मुक्त कराने व भूमाफियाओं पर कार्यवाही कि मांग करने पर मंत्री जी ने जिलाधिकारी कानपुर नगर को 9 अगस्त 2020 को लिखित सूचना देकर कार्यवाही के लिये दिये थे आदेश इसके बाद 12-12-2020 को कुँ0 बृजराज सिंह राजावत के नौबस्ता थाने में थाना दिवस पर दिए प्रार्थना पत्र पर acm रवि वर्मा ने एक kda और तहसील के टीम से जांच का आदेश और मौजूद लेखपाल ने कानूनगो के साथ खुद मौके पर जाकर की पैमाईश द्वारा समस्त जमीन को सरकारी बताते हुए kda को अपनी रिपोर्ट भेज दी परंतु लेकिन न जाने क्यों सब आदेशों को ताक पर रख मौन बैठा है, राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन। एडीटर इन चीफ : सुशील निगम