भारी मात्रा में नकली डिटर्जेंट पावडर आवास विकास क्षेत्र से नौबस्ता पुलिस ने किया बरामद
सेक्टर 5 E से तीन गाड़ियां अवैध डिटर्जेंट पाउडर से भरी पकड़ी गई जिनमें कुल दो व्यक्ति आरिफ और इमरान नाम के पकड़े गए
एक बार फिर से सलमान और मो०शारिक नाम के दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस की गिरफ्त से बच निकले
हालांकि पिछले कुछ समय से कम से कम 2 अपराधी तो पुलिस की पकड़ से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग ही जाते हैं
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)
कानपुर :- थाना नौबस्ता अंतर्गत चौकी आवास विकास हंसपुरम के पास गश्त के दौरान तीन गाड़ियां माल से लदी हुई दिखी शक होने पर पुलिस ने पूछताछ की जिसमें पुलिस के अनुसार जज्बा नाम का नकली डिटर्जेंट भरा हुआ था,पुलिस को तस्तीफ करते देख दो अपराधी खिसक लिए दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़े जिन्होंने सारी कहानी पुलिस को बयां की बिना रजिस्ट्रेशन के बना हुआ डिटर्जेंट पाउडर इन गाड़ियों में लादकर सप्लाई के लिए जा रहा था की पुलिस की नजर के नीचे आ गया पुलिस ने ना तो डिटर्जेंट बनाने वाली फैक्ट्री को सील किया न ही फैक्ट्री के मालिक का नाम पता भी कही पुलिस के द्वारा दिखाया गया।केवल गाड़ियों में भरा माल ही पकड़ा गया है, और जो 2 लोग पकड़े गए हैं,शायद गाड़ियों के ड्राइवर ही होंगे
पकड़े गए माल में 110 बोरी टेडीक डिटर्जेंट पाउडर 32 बोरी लाइम लाइट 2 बोरी DG डिटर्जेंट पाउडर 34 बोरी रैपर रोल सेवन टेडीक ब्राण्ड DG पाउडर चार बोरी रैपर सेवन केयर ब्रांड रैपर 3 बोरी जज्बा के रैपर 4 बोरी बरामद किया गया।
आईपीसी की धारा 420 और 465 के तहत दो अभियुक्तों पर नौबस्ता पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया।
दो अन्य सलमान उर्फ चांद और मो० शरीक जोकि फरार है, इन पर भी उपर्युक्त धाराओं में ही कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह के अनुसार 12 और 13 जून की बीती रात आवास विकास हंसपुरम चौकी इंचार्ज शैयद जुबैर गस्त कर रहे थे इसी दरमियान मुखविर द्वारा मिली जानकारी पर मय हमराहन के साथ घेराव कर तीन गाड़ियों में लदा नकली डिटर्जेंट सहित दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया और दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।