गिरफ्तार किए अंतर परिक्षेत्रीय गिरोह के दो कुख्यात अपराधी,
बरामद किया भारी मात्रा में शराब, रैपर, होलोग्राम और शराब बनाने का कच्चा सामान
कानपुर: थाना नौबस्ता 25 फरवरी होली को ध्यान में रखते हुए एस एस पी कानपुर नगर द्वारा चलाए जा रहे कच्ची एवं मिलावटी शराब के खिलाफ अभियान के तहत एस पी साउथ अशोक कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में सीओ गोविंद नगर अजीत कुमार रजक के नेतृत्व में एस ओ नौबस्ता सन्तोष कुमार सिंह के द्वारा गठित पुलिस बल की टीम नें मुखबिर की सूचना पर संजय गांधी नगर मकान नंबर 833 थाना नौबस्ता से 11 पेटी माधुरी ब्रांड शराब व कई शराब कंपनियों के ढक्कन बोतल सील एवं टेप करने का सामान और शराब बनाने का केमिकल एवं माधुरी शराब के भारी मात्रा में रैपर के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि त्यौहार में सप्लाई के लिए वह अवैध रूप से केमिकल मिलाकर तैयार की गई शराब असली होलोग्राम एवं रैपर लगाकर एक बड़े क्षेत्र में सप्लाई करते हैं।
पुलिस को एक अंतर परिक्षेत्रीह गिरोह को पकड़ने में भारी सफलता प्राप्त हुई है।
बहुत से लोग नकली शराब पीकर जीवन से हाथ धो बैठते हैं, नकली शराब से होने वाली जनहानि पर नौबस्ता पुलिस अंकुश लगाने में कामयाब रही।
पुलिस टीम के सक्रिय सदस्यों में
एस ओ नौबस्ता एस के सिंह,
एस एस आई बृजेश यादव थाना नौबस्ता, एस आई सरिता मिश्रा हनुमन्त विहार , एस आई विवेक कुमार नौबस्ता,
कांस्टेबल: रवि कुमार, राम प्रताप मौर्य, उम्मेद सिंह, जयपाल सिंह, इंदू कौशल।
लेकिन पिछले दिनों हुआ Union Bank कांड जिसका अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है बैंक में नियमों के मुताबिक ग्राहकों का नुकसान हुआ है उनकी भरपाई लगभग नामुमकिन है ऐसे में एक छोटा सा नकली शराब का ठिकाना पकड़ कर पुलिस अपनी छवि को उज्जवल करने का स्वप्न तो देख सकती है मगर वास्तविकता में इस दिवा स्वप्न का धरातल से कोई संबंध नहीं है।
सुशील निगम की रिपोर्ट पत्रकार पंकज दुवे के साथ