Topअंतरराष्ट्रीय
भारत ही नहीं कई देशों ने ड्रैगन के साथ किए अनुबंध तोड़े
भारत ही नहीं कई देशों ने ड्रैगन के साथ किए अनुबंध तोड़े
भारतीय PM का चीन को दो टूक जवाब
या तो सुधर जाओ या अंजाम भुगतने को हो जाओ तैयार
लगभग पूरा विश्व भारत के साथ
चीन की पहले ही हो चुकी मनोवैज्ञानिक हार
भारत : वैश्विक स्तर पर चीन के हालात कुछ ठीक नहीं दिख रहे हैं।इन दिनों चीन अलग-थलग पड़ा दिखाई दे रहा है, कोरोना कांड के बाद लगभग पूरा विश्व चीन के प्रति अपना रोष प्रकट करता नजर आ रहा है। इसी श्रंखला में कई देशों ने चीन से अपने व्यापारिक रिश्ते और अनुबंध तोड़ दिए हैं, जिनमें भारत एक प्रमुख देश है, और चीन के खिलाफ लामबंद विश्व में सभी देशों का नेता भी अब इन स्थितियों में चीन के प्रशासनिक अमले सरकारी तंत्र का बौखलाना वाजिब है, बौखलाए चीन ने भारतीय सीमा में अतिक्रमण कर कई संधियों को तोड़ा जो भारत और चीन के बीच कालांतर में राजनयिकों द्वारा की गई थी भोले भाले निशस्त्र भारतीय जवानों के ऊपर रात के अंधेरे में कील और कांटेदार तार लगी राडो से हमला कर अपने कायर होने का सबूत सारे विश्व के सामने चीन ने अपनी बौखलाहट में दे दिया। अब ऐसा करके चीन किस दृष्टिकोण से स्वयं को सुरक्षित कर पाएगा या कर पा रहा है, लामबंद विश्व भारत के नेतृत्व में चीन को सबक सिखाने को और तेजी से बढ़ रहा है, निर्विकल्प चीन के समक्ष घुटने टेकने का विकल्प भी नहीं बचा है, यानी कि उसने अपनी बर्बादी को खुला आमंत्रण दे दिया है, अब चीन के साथ आ बैल मुझे मार सिद्ध होगा भारतीय सेना अर्जुन के तीरों की भांति अस्त्र शस्त्रों से सुसज्जित होकर सीमा पर अपनी पोजीशन लेने को बेताब है।
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम