भारत के महामहिम 7 घंटे ट्रेन का सफर करके पहुंचे कानपुर
ट्रेन से सफर करने वाले भारत के दूसरे राष्ट्रपति
15 साल पहले स्व0डॉ0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम नें किया था ट्रेन का सफर।
तीन दिवसीय कानपुर भ्रमण पर निकले महामहिम रामनाथ कोविंद
ये है महामहिम के गांव पौरख में उनके स्वागत की तैयारी
यूपी : कानपुर 25 जून स्पेशल प्रेसीडेंशियल ट्रेन से दिल्ली से रवाना होकर अपने देश के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद जी सकुशल इटावा, झींझक, रूरा होते हुए कानपुर पहुंच गए ।यहां वह तीन दिवसीय अपने शहर के एक दौरे पर आए हैं।गौरतलब है कि उन्होंने यह यात्रा ट्रेन के द्वारा पूरी की है, जो कि अपने आप में एक प्रशंसनीय कार्य भी और सोच भी है।इसके पहले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने 15 वर्ष पूर्व दिल्ली से देहरादून की दूरी ट्रेन के द्वारा तय की थी। वह भी एक महान सोच के महान व्यक्तित्व के धनी पुरुष थे छोटे-छोटे कई प्रोग्राम माननीय के शेड्यूल में शामिल है ।इन 3 दिनों में वह कानपुर और अपने गांव पौरख और अंत में लखनऊ राज भवन होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पूरे रास्ते सुरक्षा चाक-चौबंद रही।कानपुर सेंट्रल पूरी तरह से सुरक्षाबलों के हाथ में रहा।आम नागरिकों के लिए लगभग आधा सेंट्रल 2:00 बजे से ही बंद था इस मौके पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी एवं महामहिम राज्यपाल जी राष्ट्रपति के स्वागत को तत्पर रहें।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)