खबर
भारती जन सेवा पार्टी के भावी प्रत्याशी बालयोगी जी एवं अरुण चैतन्यपुरी जी गांव गांव जाकर जनता से हुए मुखातिब
भारती जन सेवा पार्टी के भावी प्रत्याशी बालयोगी जी एवं अरुण चैतन्यपुरी जी गांव गांव जाकर जनता से हुए मुखातिब
भारती जन सेवा पार्टी नें होने वाले 2019 के चुनावी जंग का किया आगाज
कानपुर देहात:17 मार्च2019
होने वाले 2019 के चुनाव की तैयारियों का सिलसिला जारी है। जिसमें की आज 17 मार्च को भारती जन सेवा पार्टी के उम्मीदवारों ने अकबरपुर लोकसभा बिठूर व घाटमपुर विधानसभा में जन सपर्क करते हुए बाल योगी एवं अरुण चेतन्य पुरी जी विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामवासियों से जन सपर्क किया इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला जिला अध्यक्ष मयंक मिश्रा सुमित जी अंकित जी उमेश जी जिला अध्यक्ष सीमा त्रिपाठी जी संध्या जी आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर इन चीफ : सुशील निगम