भारतीय जनता पार्टी ने नेता के रूप में दो सरकारी अफसरों को किया अंगीकार।
फेसबुक पेज पर प्राप्त हुए पत्र में
कानपुर के कमिश्नर ऑफ पुलिस असीम अरुण और लखनऊ ईडी के जॉइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह की चमकी किस्मत।
उत्तर प्रदेश : कानपुर के कमिश्नर ऑफ पुलिस असीम अरुण पर भारतीय जनता पार्टी की कृपा ऐसी बरसी की साहब नख से लेकर सिख तक सराबोर हो गए। स्वैच्छिक सेवानिवृत्त का आवेदन कर दिया। महोदय ने अपने लेख में लिखा भी है की पुलिस की सेवा में वह जो नहीं कर सके यानी देश सेवा वह अब राजनीति के माध्यम से उच्च कोटि की करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ लखनऊ ई डी के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह पर भी बेहिसाब भाजपाई अनुग्रह बरसा। उन्होंने भी बीआरएस लिया उनका बी आर एस स्वीकार भी हो गया और अब बीजेपी ज्वाइन कर सुनते हैं कि गाजियाबाद के साहिबाबाद सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं असीम अरुण के बारे में कन्नौज क्षेत्र को लेकर चर्चा हो रही है।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )