हत्यारोपी अभियुक्त गिरफ्तार
आला कत्ल और खून से सने कपड़े भी बरामद
भाभी के लिए भाई ने ली भाई की जान
कानपुर:-थाना नौबस्ता 4 अगस्त को लखपत बिहार थाना बिधनू के रोहित पाण्डेय मर्डर केस की गुत्थी सुलझाकर नौबस्ता पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल कर ली हालांकि मृतक के भाई मोहित पाण्डेय जो असल हत्यारोपी है, ने अपने एक मित्र रजत शर्मा की सहायता से अपने भाई की हत्या कर अपने ही घर के शौचालय में शव को छुपा दिया और नौबस्ता पुलिस के पास उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी और आरोप रोहित दुबे पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र दुबे निवासी कुंज बिहार पर लगा दिया जिसे पुलिस ने जांच के दौरान निर्दोष पाया पुलिस का एक शक मोहित पर गया जांच के दौरान बैंक पासबुक मोबाइल काल डिटेल के आधार पर कड़ी पूछताछ के दौरान मोहित ने अपना जुर्म कबूला और अपने साथी रजत शर्मा को 30 हजार रुपए बतौर सुपारी देना भी कबूला मोहित और रजत की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए मृतक का टूटा हुआ मोबाइल और 10 हजार रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
नौबस्ता पुलिस के मुताबिक 4 अगस्त को गल्लामंडी में घर के शौचालय में रोहित पाण्डेय की लास बरामद हुई थी और मृतक के भाई व पिता नें जिसपर हत्या का आरोप लगा कर FIR दर्ज कराई थी वो ब्यक्ति निर्दोष था और रोहित की हत्या रोहित पाण्डेय के भाई मोहित ने अपने साथी रजत शर्मा से कराई थी और रजत शर्मा को 15 हजार रुपए दिये थे जिसमें हत्या में प्रयुक्त सभी साक्ष्य खून से सने कपड़े, टूटा हुआ मोबाइल फोन,चाकू,और 10 हजार रुपए बरामद हुए है।और अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक समर बहादुर यादव,
उप निरीक्षक सुरेश कुमार शुक्ला,
उप निरीक्षक कुलदीप सिंह,
उप निरीक्षक अनिल कुमार तोमर, कां० राजीव कुमार,लाखन सिंह, कमल कांत, राजेश रायकबार, ब्रजेश शर्मा ।
रिपोर्टर इन चीफ :- सुशील निगम