भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री ने ट्रेन की पटरी पर गर्दन रख की आत्महत्या
कानपुर : थाना किदवई नगर क्षेत्र के निवासी 26 वर्षीय सोम नाम के युवक ने मर्रे कंपनी पुल के नीचे पटरी पर गर्दन रखकर अपनी जान गवा दी मृतक सोम कुमार की मोटरसाइकिल कंपनी पुल के पास डिवाइडर के बाहर खड़ी मिली
मृतक सोम के मामा संतोष कुमार ने बताया की सोम आज दोपहर अपनी मोटर साईकिल से रोज की तरह घर से गया था। सोम के पिता सुरेश चंद उर्फ बबलू का बैंड बाजे का काम करते है, मृतक सोम कुमार भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री पद पर थे और मृतक की रेडीमेड कपड़ों की दुकान है।सोम की आत्महत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया व कई दिग्गज नेता घटना स्थल पर पहुंचे मृतक सोम के परिवार में माता-पिता तथा दो भाई हैं,जो कि संयुक्त परिवार में रहते हैं, जानकारी के अनुसार जीआर पी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
परिवारीजनों से मिली जानकारी से पता चला कि मृतक सोम का मोबाइल फोन गायब है,जिसकी तलाश परिवार वालों ने घटनास्थल पर जाकर की मगर मोबाइल नहीं मिला तथा मौत कि अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की सही वजह पता हो सकेगी।
रिपोर्टर :- अशोक दुबे