भागने की फिराक में था हत्या केस मामले का आरोपी चकेरी पुलिस नें किया गिरफ्तार
कानपुर : थाना चकेरी 18 नवंबर डीआईजी/ एसएसपी कानपुर नगर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में चकेरी पुलिस नें वाजिदपुर जाजमऊ क्षेत्र में हुई सनसनीखेज घटना में वांछित 302 व कई अन्य गम्भीर धाराओं का अपराधी मो0 एकलाख पुत्र मो0 इलियास निवासी एकलाख नगर थाना गंगाघाट जिला उन्नाव भागने की फिराक में था लेकिन चकेरी पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली जानकारी कि इकलाख गंगापुल चौकी के पास खड़ा वाहन का इंतजार कर रहा है, जिसपर चकेरी थाना प्रभारी रवी श्रीवास्तव नें बड़ी सक्रियता के साथ हमराहियों के साथ घेरकर आरोपी धर दबोचा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव थाना चकेरी
का0 संदीप कुमार थाना चकेरी नवनीत कुमार, आदर्श,कमलेश सिंह सेंगर
एडीटर इन चीफ – सुशील निगम