भक्तों ने बड़ी धूमधाम से केक काटकर मनाई मैथा मदारपुर नई गद्दी वाले संकट मोचन की वर्ष गांठ
श्री बाला जी महाराज की वर्ष गांठ पर भक्तों की जमा हुई भारी भीड़
केक, गुलगुला, हलुआ, टाफी, बिस्किट व मिष्ठान का बाँटा गया प्रसाद
कानपुर :देहात मैथा मदारपुर नई गद्दी श्री बाला जी धाम 21 मार्च कि शाम को प्रतिवर्ष की भांति श्री बाला जी के दीवाने सभी भक्तजनों नें धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ दिनभर श्री संकट मोचन भगवान के मंदिर को सजाया और शाम को श्री बाला जी महाराज के द्वारा केक काटा गया।फिर सभी भक्तजनों नें जय श्री राम श्री बाला जी के जयकारे लगाते हुए उत्साह पूर्वक जन्मदिन मनाया तत्पश्चात सभी भक्तजनों को हलुआ, केक,मिठाई, फल, टाफी,बिस्किट आदि का प्रसाद वितरण किया गया!और इस आयोजन में महिलाओं ने ढोलक और मंजीरा के साथ बाबा का गुणगान किया।
श्री बाला जी के इस धाम की चर्चा दूर दूर फैली है, जैसा कि आप सभी भक्तजन मेंहदीपुर, मूसानगर,एवं सालासर,व पूरे भारतवर्ष में कई जगह श्री बाला जी महाराज के मन्दिर व दरबार स्थित है, जहां अपनी भव बाधा की समस्याओं व संकटों से निजात पाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु जाते है, और अर्जी लगाते हैं, श्री बाला जी महाराज सबके संकट व समस्याओं को हर लेते हैं,वैसे ही कानपुर देहात क्षेत्र ग्राम मैथा मदारपुर में देश के हर कोने कोने में नई गद्दी श्री बाला जी सरकार के नाम से विख्यात है,और जिसे कहीं अपनी समस्याओं से निदान नही मिलता तो उसे नई गद्दी वाले बाबा के चरणों का सहारा मिलते ही पलभर में हर भव बाधा संकटों जैसी समस्याएं दूर भाग जाती हैं,
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)