तत्यपश्चात 2 नवम्बर की शाम श्री राम जी का हुआ राज्याभिषेक जिसमें अपनी हाजरी लगाने पहुंचे माननीय औधोगिक विकास मंत्री श्री शतीश महाना एवं वार्ड 91 पार्षद प्रशान्त शुक्ला
कानपुर:– यशोदा नगर के ब्लॉक शेखर पोरवाल ने नवनिर्माण निवास पर भब्य श्री राम चरित्र मानस अखण्ड पाठ आयोजन कराया 24 घन्टे निरन्तर अखण्ड सम्पन्न होने के पश्चात श्री शिद्ध विनायक जागरण मण्डल द्वारा सुन्दर सुन्दर भजनों के साथ भगवान श्री राम का आज्यभिषेक किया गया इसी श्रखंला में कानपुर वासियों के दिल में रहनेवाले माननिय औधोगिक विकास मंत्री महाना जी ने भगवान श्री राम को माल्यार्पण कर कहा अब आपने क्षेत्र जो भी बचा हुआ विकास कार्य है, उसे जल्द से जल्द पूरा करने का संकल्प लिया और साथ में वार्ड 91 के चहेते पार्षद प्रशान्त शुक्ला जो हर व्यक्त क्षेत्रीय जनता के साथ सदैव समाजिक कार्यों के लिए तत्यपर डटे रहते है,भगवान श्री राम के राज्याभिषेक के बाद सभी भक्तों नें महभण्डारे का प्रसाद छका
रिपोर्टर इन चीफ:–सुशील निगम