दबंग महिला नें अपने दो बेटों के साथ मिलकर लाचार अपाहिज को मारपीट कर घर से बाहर फेंका
मामला थाना बिधनू चौकी न्यू आजाद नगर के अंतर्गत सवर्ण जयंती विहार मुलायम सिंह डीग्री कालेज के पास का है।
दबंग महिला ने कालोनी हथियाने के लिए कई दिनों घर में बंद कर लाचार अधेड़ के साथ कर रही मारपीट
क्षेत्रीय लोगों ने 112 पुलिस और पीड़ित के परिजनों को दी सूचना
घर के सामने रहने वाली महिला के अनुसार दबंग महिला बीना राठौर और उसके दो बेटे अनूप व आशीष मिलकर रोज चप्पल और झाड़ू से करते थे बेरहमी से पिटाई
मौके पर पहुंची 112 नम्बर पुलिस नें पीड़ित को देख और थोड़ा कानूनी ज्ञान दिया और चले गये
पीड़ित घर के बाहर पड़ा तपती धूप में कूड़े के ढेर की तरह और पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ चले गये
एडीटर इन चीफ – सुशील निगम