बैट्री विक्रेता अशरफ मर्डर केस में नौबस्ता पुलिस ने फरार तीनों अभियुक्तों को धर दबोचा
हत्या में प्रयुक्त हुंडई क्रेटा कार हुई बरामद
कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र KDA मार्केट मर्सी मेमोरियल स्कूल के पास 4 जून को तीन लोगों नें बैटरी विक्रेता के साथ मारपीट की और फिर उसकी कार से कुचलकर हत्या कर दी जिसपर 5 जून 2021 को थाना नौबस्ता में मु0आ0स0 427/2021 धारा 302 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।और जिनकी तलाश में बड़ी जोर शोर से नौबस्ता पुलिस जुटी हुई थी,आज मुखविर द्वारा जानकारी हुई कि तीनों अभियुक्त नौबस्ता पुरानी मौरम मण्डी के पास छुपे हैं, जिसपर नौबस्ता पुलिस टीम ने बड़ी सूझ बूझ व सक्रियता के साथ पुरानी मौरम मण्डी पहुंच कर तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या प्रयोग की गई हुण्डीय क्रेटा कार UP 78 EW 4172 भी बरामद कर ली।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण
इमरान उर्फ गुफरान पुत्र इसहाक निवासी 35 ए फेथफुल गंज थाना रेलबाजार
राम जी गुप्ता उर्फ सरवन कुमार गुप्ता पुत्र प्रेमप्रकाश निवासी 128/205 एच ब्लाक किदवईनगर थाना किदवईनगर हाल पता 165 के ब्लाक यशोदा नगर थाना नौबस्ता
मो0 अहमद पुत्र मजीद निवासी 303 जवहारपुरम श्याम नगर थाना चकेरी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस
कानपुर कमिश्नरेट नौबस्ता पुलिस टीम
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)