बैंक परिसर के बाहर युवक की ईट से कुचलकर नृशंस हत्या
कानपुर। नौबस्ता थाने की उस्मानपुर चौकी के बगल बैंक परिसर में युवक की नृशंस हत्या कर दी गई और पुलिस को भनक भी नहीं लगी। सुबह खून से लथपथ शव देखकर बिल्डिंग के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद नौबस्ता पुलिस, फोरेंसिक टीम और अधिकारी जांच करने मौके पर पहुंचे। घंटों की जांच-पड़ताल के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
नौबस्ता बाईपास हमीरपुर रोड पर उस्मानपुर चौकी – से चंद कदम की दूरी पर आईडीबीआई बैंक है। सुबह लोग बैंक के एटीएम से रुपए निकालने पहुंचे तो खून से लथपथ 30 वर्षीय युवक का शव देखकर दंग रह गए इतना खून था कि पूरा शव खून से ऊपर से नीचे तक सना हुआ था। पुलिस की मानें तो युवक के सिर पर ईंट से इतने वार किए गए थे कि मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया, उसे भागने का भी मौका नहीं मिला। हत्याकांड को एक से ज्यादा लोगों ने अंजाम दिया है। तभी युवक को भागने या संघर्ष करने का मौका नहीं मिला। नौबस्ता थाना प्रभारी सतीश सिंह, एडीसीपी डॉ. अनिल कुमार और एसीपी विकास पांडे के साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। घंटों जांच पड़ताल के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। अब सीसीटीवी फुटेज से युवक और हत्यारों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। एडीसीपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य तरीके से युवक शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। शिनाख्त होने के बाद ही हत्याकांड का खुलासा हो सकेगा। लूट के बाद तो नहीं की गई युवक की हत्या एटीएम के बाहर युवक का शव मिलने से लूट के बाद भी हत्या की आशंका जताई जा रही है। देर रात एटीएम से रुपए निकालने के बाद लूट के इरादे से उसकी हत्या कर दी गई और बदमाश मौके से भाग निकले हों। जांच के दौरान युवक के पास से मोबाइल व अन्य कुछ भी ऐसे दस्तावेज नहीं मिले जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस लूट वाले बिंदु पर भी जांच कर रही है ।
बैंक के सभी सीसीटीवी फुटेज खराब नौबस्ता थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि आईडीबीआई बैंक के अफसरों को बुलाकर सीसीटीवी की जांच की गई तो सभी खराब निकले। शाखा प्रबंधक ने बताया कि उनकी मरम्मत के लिए संबंधित कंपनी को पत्र भेजा गया है। इसके साथ ही बिल्डिंग और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर हत्यारों और मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है । जांच में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)