बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का सैनिक चौराहे पर असफल प्रदर्शन
प्रशासन ने प्रदर्शन की नहीं दी मंजूरी भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात
कानपुर :- नौबस्ता थाना सैनिक चौराहा 6 साल बाद कांग्रेस को समझ में आया के सरकार के खिलाफ बेरोजगारी को लेकर युवाओं को पथभ्रष्ट किया जा सकता है, और बड़ी मेहनत से 6 वर्षों का समय खर्च करके एक मुद्दा कांग्रेस जनता के सामने लेकर आई अब देखना यह है, कि पिछले कई मुद्दों की तरह यह मुद्दा कांग्रेस के सिर पर मुकुट बनकर चमकेगा या केजरीवाल की तरह मफलर बनकर चेहरा ढकने का काम करेगा लॉकडाउन के दौरान बाजार की स्थितियों में आए बदलाव के कारण जनता यूं ही त्रस्त है, और उस पर युवाओं को सड़क पर लाने का काम राजनीतिक पार्टियों द्वारा किया जा रहा है, यह कहां तक उनके हक में साबित होगा यह तो भगवान जाने पिछले कई मुद्दों की तरह सरकार द्वारा इस मुद्दे का भी कोई अविजित तोड़ ढूंढ लिया जाएगा।
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम