बेखौफ चोरों ने बर्तन की दुकान को बनाया अपना निशान
दीवाल तोड़ कर बटोर ले गए पीतल,तांबा, अलमोनिय स्टील के लाखों के बर्तन
कानपुर ; थाना शिवराजपुर
बुधवार देर रात चोरों ने बर्तन की दुकान में सेंध लगाकर लाखों का माल पार कर रफूचक्कर हो गए शिवराजपुर वॉर्ड 5 निवासी हर्षित वर्मा पुत्र स्वर्गीय प्रमोद वर्मा गंगा रोड बाजार चौराहा के पास स्टील बर्तन की दुकान में बुधवार देर रात चोरों ने पीछे से दीवाल में सेंध कर लाखों का माल पार कर दिया हर्षित वर्मा ने बताया ग्राहकों द्वारा लाया गया पुराना पीतल व लोहे के बर्तन सारा माल इशी दुकान पर रखकर ताला बंद करके रोजाना की तरह घर चले जाते थे बृहस्पतिवार को सुबह जब हर्षित ने दुकान खोली तो सारा सामान बिखरा पड़ा था हर्षित ने शिवराजपुर थाना अध्यक्ष शेष नारायण पांडे को प्रार्थना पत्र दे दिया था थाना अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया है मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रार्थना पत्र अनुसार अज्ञात चोरों की तलाश जारी है जल्द से जल्द चोरी का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।
सब एडीटर : प्रमोद चौरसिया