बूढ़पुर मछरिया में सरकारी जमीन भूमाफियाओं के द्वारा बेच कर खाई और खिलाई जा रही
वर्षों से सरकारें इन खेलों से अनजान,पूरा का पूरा सरकारी अमला ऐसे खेलों में सम्मिलित
कई भूमाफिया तो कद्दावर नेता तक बन चुके कुछ बनने की कोशिश में लगे हैं।
दूसरी आराजी नम्बर डाल कर अवैध रूप से होता है पूरा का पूरा खेल, दाखिल खारिज करने वाले लेखपाल इतने नासमझ होते हैं कि उन्हें इस खेल के बारे में पता ही नहीं चलता और जमीन दाखिल खारिज हो जाती है।
कानपुर नगर : ग्राम बूढ़पुर मछरिया क्षेत्र में सीलिंग तालाब ऊसर बंजर जमीनों को कब्जा कर भूमाफियाओं द्वारा फर्जी आराजी डाल कर मासूम गरीबों को बेच उनकी जीवन भर की गाढ़ी कमाई को लगा रहे चूना। काफी लम्बे समय से भूमाफिया सरकारी जमीनो में दूसरी जगह की अराजी संख्या डाल कर बेच रहे सरकारी जमीनें और तहसील सदर के कुछ भ्रष्ट अफसरों की सांठगांठ से जमीनो में चल रहा गड़बड़ घोटाला।
आपको बताते चलें कि कानपुर नगर मौजा बूढ़पुर मछरिया की अराजी संख्या 900,1113,1114,1115,1116,1127 व 1131 जो कि सीलिंग,ऊसर, तालाब चारागाह व ऊसर की जमीनें जो कानपुर विकास प्राधिकरण की भूमि हैं जिनपर क्षेत्रीय दबंग भूमाफियाओं नें पहले अपना कब्जा जमाया और फिर छोटे छोटे प्लाट काटकर दलालों के माध्यम से अच्छे खासे दामों में बेच कर धन्नासेठ बन रहे हैं इसी संदर्भ में करणी सेना के कुँवर ब्रजराज सिंह राजावत नें कानपुर विकास प्राधिकरण एवं कानपुर सदर तहसील को पत्र लिख कर मामले से अवगत कराया जिसपर केडीए प्रशासन नें संज्ञान लेते हुए त्वरित जांचकर कार्यवाही के आदेश जारी किये और केडीए की तहसीलदार महोदया अर्चना जी को जांच कर अवगत कराने के लिए आदेशित किया गया, और कानपुर विकास प्राधिकरण की टीम के साथ तहसीलदार महोदया नें जांच भी की और सत्य पाया। लेकिन दबंग भूमाफियाओं के हाथ लम्बे होने और भ्रष्ट अफसरों की सरपरस्ती के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया। जबकी कानपुर सदर लेखपाल कुलदीप गुप्ता द्वारा जनसुनवाई में की गई शिकायत पर जो आख्या प्रेसित की गई उसमे साफ तौर पर लिखा है कि अराजी संख्या 1057,1126,1107, 1108, 1109,1114,1115,1116,1127 व1131 तक की अराजी नम्बर सीलिंग की भूमि हैं उक्त जमीनो को तारा सिंह,विक्रम सिंह,शेरा सिंह, राजा सिंह, राम प्रताप सिंह,भानुप्रताप सिंह,पुत्रगण राम सिंह निवासी बूढ़पुर मछरिया नें अवैध रूप से कब्जा कर अपने निजी नम्बरों को डाल कर प्लाटिंग कर बेच डाला हैं,जो कानपुर विकास प्राधिकरण व आवास विकास की जमीने हैं।जिसपर केडीए विभाग द्वारा कार्यवाही करने की आवश्कता है।
उक्त मामले में करणी सेना के प्रांत अध्यक्ष कु. ब्रजराज सिंह ने 4 सितम्बर 2021 को थाना नौबस्ता में दबंग भूमाफियाओं पर एफ आई आर दर्ज कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
अब देखना है कि क्या कानपुर विकास प्राधिकरण मामले को गम्भीरता से लेकर भूमाफियाओं पर मुकदमा दर्ज करा कर कार्यवाही कर पायेगा और अपनी जमीनो को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त करा पायेगा ।या फिर मामला कुछ दिनों बाद फाइलों में बन्द कर दिया जाएगा।
क्या इन भूमाफियाओं पर कानून का हंटर चलेगा और इन्हें सलाखों के पीछे ले जायेगा?
लेकिन एक सबसे बड़ी चुनौती उन मासूम भोले भाले आम लोगों के साथ क्या होगा जिन्होंने अपनी पूरे जीवन भर की जमा पूंजी इन भूमाफियाओं को सौंप कर अपना आशियाना बनाना चाहा है और बना भी चुके हैं।क्या कानपुर विकास प्राधिकरण या कानून या कानून के रखवाले उन्हें उनकी जमा पूंजी इन भूमाफियाओं से वसूल कर उन्हें दिला पाएंगे ?या फिर जो कुछ भी हुआ या हो रहा है या आगे भी होगा यह शासन प्रशासन के लिए लेखपाल कानूनगो तहसीलदार इन सब की मिलीभगत से ही होता आया है और होता रहेगा? कोई कुछ नहीं कर पाएगा क्योंकि यदि सरकार चाह ले तो पूरी की पूरी चैन जिसमें सभी आ जाते हैं सलाखों के पीछे होंगे। और ऐसा वोट के लिए जद्दोजहद करती राजनीतिक पार्टियां बिल्कुल नहीं चाहेंगे क्योंकि एक बहुत बड़ा हिस्सा सरकारी अमले का और आम जनता का अपराधिक कृत्य के चलते सजा का हकदार हो जाएगा।
अब देखना यह है कि समाज मे व्याप्त इस प्रकार की अराजकतायें कब तक सांस लेती रहेगी?
(एडीटर इन चीफ : सुशील कुमार निगम)