बीती 13 दिसंबर कि रात्रि लगभग एक दर्जन बदमाशों ने कपड़ा विक्रेता से मारपीट कर छीने दस हजार रुपए
पीड़ित विनय पाल पुलिस चौकी यशोदा नगर में फुटपाथ में बेचता हैं कपड़े
रात्रि लगभग 11:30 बजे बदमाशों ने विनय पाल को घर के अंदर जाते समय दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस
थाना बिधनू क्षेत्र पातालेश्वर मंदिर केडीए कालोनी न्यू आजाद नगर चौकी के पास घटना को दिया अंजाम
मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने नहीं कि कोई कार्यवाही उल्टा पीड़ित को लगाई फटकार कहा रोज का तुम्हारा यही है, ड्रामा
https://youtu.be/1ysqpwKOvws
सब एडीटर : प्रमोद कुमार चौरसिया