बिग ब्रेकिंग.
बीती रात कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर में एक युवक की निर्मम हत्या
सीधे-साधे राजू मिस्त्री की क्रूरतम हत्या
हत्यारों ने ईटों से कुचल कर मार डाला
अभी तक सामने आई बातों में शराब प्रॉपर्टी या अवैध संबंध कुछ भी हो सकता है,हत्या का कारण
पूरा पुलिस फोर्स फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड सहित मौके पर मौजूद
एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने हत्या काण्ड की पुष्टि की और जल्द से जल्द खुलासे कर दिया आस्वाशन
पुलिस ने बॉडी को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
रिपोर्टर इन चीफ– सुशील निगम