कबरई महोबा-ट्रक लूट के मामले में क़रीब एक साल से वांछित चल रहे अपराधियों को कबरई पुलिस ने आज गिरफ़्तार कर लिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेन्द्र कुशवाहा पुत्र विश्राम निवासी डहर्रा व विपिन सिंह पुत्र सुखनंदन निवासी गुगौरा चौकी ने अट्ठाईस मार्च को डहर्रा गाँव के रास्ते में एक ट्रक में लूट की थी जिनके ऊपर एक नवम्बर को गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की गयी थी तीन माह बीत जाने के बाद भी जब इनकी गिरफ़्तारी न हुई तो पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने गिरफ़्तारी के लिए कड़े निर्देश दिए व दोनों अपराधियों के ऊपर दस दस हज़ार का इनाम भी रखा था
कबरई थानाध्यक्ष बलजीत सिंह ने आज गुगौरा चौकी तिराहे से दोनो बदमाशों को गिरफ़्तार कर लिया
गिरफ़्तार करने वाली टीम
एस एच ओ बलजीत सिंह
उप निरीक्षक विमल सिह,
कांस्टेबल अनमोल सिंह
कांस्टेबल हरवीर सिंह,
कांस्टेबल बलवंत सिंह,
कांस्टेबल ब्रजेश कुमार
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़