बिग ब्रेकिंग–
जमीनी विवाद में भाई ने की भाई की गोली मारकर दीया हत्या की वारदात को अंजाम
हत्यारा भाई हत्या की घटना को अंजाम देकर मौके से हुआ फरार
UP-जिला रामपुर : थाना स्वार क्षेत्र नानकार रानी गांव में जमीन के विवाद भाई नें भाई को गोली मारकर एक सनसनीखेज हत्या की वारदात अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद गाँव के लोगों में बना हुआ है, दहसत का माहौल
RAMPUR POLICE – के अनुसार जमीनी विवाद में भाई की हत्या करने वाले आरोपी के विरुद्ध थाना स्वार जनपद रामपुर में सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर, हत्यारे की तलास करने एवं जल्द गिरफ्तारी के लिये टीमो का गठन कर दिया गया है ।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)