बारिश का पानी घुसा घरों और दुकानों में
कबरई/महोबा :: बारिश शुरू होते ही नगर की जनता का हो जाता है बुरा हाल , बारिश के और नाली के पानी से हो जाते है सराबोर इनके घर
कबरई कस्बे के अधिकतर हर वार्ड में हल्की सी बारिश होने से ही भर जाते है वहाँ के निवासियों के घर और दुकाने पानी से
ये नज़ारा है भवानी मेडिकल के सामने बने रविन्द्र द्विवेदी के घर का जो हल्की सी बारिश होने पर ही घुस गया पानी उनकी दुकानों और घर के अंदर
नालियों की साफ सफाई ना होने से लोगों को करना पड़ रहा है इस तरह की दिक्कतों से सामना
कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष से शिकायत करने के बावजूद नही हुई कोई सुनवाई बस थोड़ी देर में आ रहा हूँ का मिल जाता है आश्वासन और आज भी यही हाल हुआ जब किया गया नगर पंचायत अध्यक्ष को फ़ोन तो मिला सिर्फ आश्वासन
वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत के द्वारा सिर्फ मार्किट की कुछ दुकानों को छोड़ नही किया गया सम्पूर्ण मार्किट की दुकानों को सैनिटाइज
सिर्फ कुछ दुकानों को नगर पंचायत द्वारा एक बार ही किया गया सैनिटाइज और कागजों में हो रही खाना पूर्ति
नगर पंचायत कबरई का जनता की जान के साथ कब तक चलता रहेगा इस प्रकार का खिलवाड़
क्या इस ओर जाएगा जिले के मुखिया का ध्यान या यूँही होती रहेगी मनमानी और देते रहेंगे इस कोरोना जैसी भयावह बीमारी को न्योता
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747