बारा सिरोही में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की पुलिस से हुई मुठभेड़।
दुष्कर्मी के पैर मे लगी गोली एक पुलिस कर्मी भी हुआ घायल।
कानपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा सिरोही इलाके में 8 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई आरोपी ने पुलिस को देखते ही तमंचे से पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया। जिस पर जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई तो आरोपी के पैर में गोली लगी गोली लगने से आरोपी गिर गया, और पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा बरामद किया। वहीं इस घटना में थाने में तैनात दरोगा के भी हाथ में चोट लगी, जिसे सीएससी में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। साथ ही घायल आरोपी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
घटना के सम्बंध में एसीपी कल्यानपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि रात्रि मे पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस ने एक युवक को रोकने का प्रयास किया तो वो युवक भागते हुए जंगल मे छुपने लगा और पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। तभी पुलिस ने भी जवाब मे फ़ायरिंग की जिसमें युवक के पैर मे गोली लग गई और इस मुठभेड़ एक दरोगा भी घायल हो गया। तभी जानकारी हुई कि यह वही आरोपी है, जिसने 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, वही घायल दरोगा और आरोपी को कल्यानपुर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहा उसका उपचार किया जा रहा है।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)
पुलिस द्वारा रचित घटनाएं होती ही रहती हैं उत्तर प्रदेश में।।🙏🇮🇳🌞।।जय श्री राम।।🌞🇮🇳🙏