स्थापना दिवस पर अखबार के सभी पत्रो को सभी पत्रकारों नें दी ढेरों बधाई
कानपुर :- दैनिक समाचार पत्र के कानपुर नगर बारादेवी स्थित ऑफिस में रिपोर्टरों, जिला संवाददाताओं समेत आईरा के पदाधिकारियों द्वारा केक काटकर हर्षोउल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया गया एवं समाचार पत्र की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की
देश-विदेश के विभिन्न कोनों से मिले पाठकों के भरपूर प्यार की वजह से तेजी से ऊंचाइयों के एक-एक पायदान पर चढ़ रहे दैनिक समाचार पत्र जीवन सुरक्षा टाइम्स ने 12 मई को अपने 5 वर्ष पूरे किए। इस मौके पर समाचार पत्र के प्रधान संपादक एस के साहू और संपादक अब्दुल बारिक की मौजूदगी में इस शुभ अवसर को उत्साह पूर्वक मनाया गया।
इस मौके पर आईरा प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुमार, जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, आईपीएन न्यूज के प्रधान संपादक विजय यादव,समेत कई संवाददाता व न्यूज चैनल/समाचार पत्र के सम्पादक उपस्थित रहे।
चीफ एडीटर :- सुशील निगम