बाबूपुरवा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा वाहन और मोबाइल चुराने वाला चोर कानपुर: थाना बाबूपुरवा डीआईजी/एसएसपी कानपुर द्वारा अपराधों पर नकेल कसने एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान क्रम में एसपी दक्षिण के कुशल निर्देशन सीओ बाबू पुरवा के पर्यवेक्षण में बाबूपुरवा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम के सहयोग से मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन चुराने वाले शातिर चोर को किदवई नगर एम ब्लॉक मैं डिस्कवर बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्त अनुराग कुशवाहा पुत्र गया प्रसाद निवासी जूही लाल कॉलोनी नटवन टोला थाना किदवई नगर ने पांच मोटरसाइकिल कबूल की जिन्हें ईदगाह में छुपा कर रखी थी जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया और चार मोबाइल फोन भी कबूल किया जिन्हें किदवई नगर, गोविंद नगर और जूही थाना क्षेत्र से चोरी किए थे। अभियुक्त अनुराग कुशवाहा पर पास्को एक्ट सहित सात गंभीर मामले थाना किदवई नगर में दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम जनार्दन प्रताप सिंह थाना प्रभारी बाबूपुरवा उप निरीक्षक तेजवीर सिंह थाना बाबूपुरवा उप निरीक्षक प्रदीप यादव उप निरीक्षक सूर्य बली यादव थाना किदवई नगर हे0का0 रवि कुमार, प्रदीप परिहार, विकास कुमार, इंद्रजीत सिंह थाना बाबूपुरवा
(सब एडीटर प्रमोद चौरसिया की रिपोर्ट)