बाप बेटे के आपसी विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग।
पुलिस पर पिता द्वारा लाइसेंसी डबल वायरल से की गई फायरिंग का कारण नही पड़ा पल्ले?
30 से 40 राउंड फायरिंग करने वाले को बताया जा रहा मानसिक बीमार।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)
कानपुर : थाना चकेरी अंतर्गत श्याम नगर क्षेत्र में राजकुमार दुबे अपने पुत्र सिद्धार्थ व बहू के साथ रहते हैं एवं शेयर का कारोबार करते हैं। आज लगभग दोपहर पिता पुत्र के बीच ठन गई और इतनी ठन गई कि मामला पुलिस तक पहुंच गया चकेरी थाने की पुलिस घर पहुंची तो पुलिस को घर पर आया देख राजकुमार दुबे अपना आपा खो बैठे और अपनी लाइसेंसी डबल वायरल गन से ताबड़तोड़ पुलिस पर फायरिंग करने लगे।घटना बड़ी असहज है। एक सीनियर सिटीजन द्वारा पुलिस पर बेवजह फायरिंग का कारण समझ नहीं आ रहा? येन केन प्रकारेण जब बात पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंची तब उन्होंने मौके पर जाकर दुबे जी को समझाया और उनका वेपन मैं दुबे जी को थाने ले आए।
डीसीपी पूर्वी की माने तो दुबे जी ने लगभग 30 से 40 राउंड फायरिंग की वो भी पुलिस पर काफी खोजबीन करने पर पता चला की दुबे जी मानसिक रूप से बीमार है और उनका इलाज भी चल रहा है। इसका अर्थ यह हुआ कि मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के हाथ का हथियार कभी भी कहीं भी किसी बड़ी घटना को अकारण ही अंजाम दे सकता है ।
जैसा कि आज हो ही गया। महोदय की फायरिंग से तीन पुलिसकर्मी मामूली ही सही लेकिन जख्मी हुए। ईश्वर की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ।कुछ भी हो दुबे जी चकेरी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। कारतूस के खोखे हथियार और जिंदा कारतूस सब कुछ पुलिस के हाथ लग चुका है ।अब देखना यह है एक मानसिक बीमार व्यक्ति को पुलिस अपराधी कैसे सिद्ध करती है?
दुबे जी पर पुलिसिया कार्यवाही जारी।