बादस्तूर अग्नि देव का प्रकोप हैं,जारी
अंग्रेजी शराब कि दुकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग सब कुछ जलकर हुआ खाक
रात दो बजे एक्सप्रेस रोड पर अनुराग बाजपेयी कि दुकान में लगी आग
कानपुर : थाना हरबंस मोहाल में 14 -15 तारीख कि बीती रात्रि लगभग दो बजे एक्सप्रेस रोड के पास अनुराग बाजपेयी कि अंग्रेजी शराब कि दुकान में आग लग गई, और जबतक लोगो को जानकारी हुई तब आग नें विकराल रूप धारण कर लिया रात्रि कर्फ्यू कि बजह से पुलिस को देर से सूचना प्राप्त होने के कारण फायरविग्रेट कि गाड़ियां जबतक घटना स्थल पर पहुंची तबतक सब कुछ जलकर राख हो गया। दुकान मालिक अनुराग बाजपेयी के अनुसार लगभग 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
जब से गर्मी में तेजी आई हैं आये दिन कही जंगल मे आग और कही खेत खलिहानों में तो कभी गोदामो व दुकानों अग्नि काण्ड के मामले नजर रहे हैं।
(संवाददाता : अभिजीत सिंह)