बागपत कोतवाली पुलिस व एसओजी पुलिस टीम नें एटीएम काटने वाले एक शातिर को किया गिरफ्तार
मुठभेड़ के दौरान घायल हुए अभियुक्त के पास से बरामद हुआ तमंचा, कारतूस , बाइक और 40 हजार रुपए
जनपद : बागपत पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एटीएम काटने वाले शातिर चोर आज गौरि पुर मोड़ के पास अपने दो साथियों के साथ बाईक से जा रहे संदिग्ध समझ में आये जिसपर वहाँ मौजूद कोतवाली पुलिस टीम और SOG पुलिस टीम नें जैसे ही उन शातिरों को पकड़ने का प्रयास किया तो अपराधियों नें पुलिस पर तमंचे से फायरिंग करनी सुरु कर दी और फिर पुलिस नें भी की जबाब में फायरिंग जिसमे एक अपराधी राजू / रियाजू नाम का अभियुक्त घायल हो गया और दो भाग निकलने में रहे सफल रहे घायल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से एक तमंचा, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस नाजायज,एक संदिग्ध मोटर साइकिल और 40 हजार रूपये नगद हुए बरामद।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले महीने काठा में एक एटीएम में चोरी हुई थी जिसपर कोतवाली पुलिस इन अपराधियों की तलाश में जुटी थी की आज गौरी पुर मोड़ के पास चेकिंग अभियान के दौरान ये तीन शातिर अपराधी एक बाईक पर सवार निकले जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन भागने लगे तभी पुलिस ने पीछा किया जिसपर तीनो अपनी मोटरसाइकिल खेत में उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी फिर पुलिस नें अपनी आत्मरक्षा के लिए जबाबी फायरिंग की जिसमें एक आरोपी घायल हो गया जिसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया और दो फरार हो गए पकड़े गए अभियुक्त राजू/रियाजू दो अभियुक्त मुबारिक और खालिद भागने में सफल रहे
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)