यशोदा नगर बाईपास से लेकर कोयला नगर तक कब्जे ही कब्जे
होने वाली दुर्घटनाओं का बहुत बड़ा कारण ट्रैफिक पुलिस अनजान
कानपुर:-यशोदा नगर बाईपास सर्विस लेन थाना नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत सीओडी नाले से लेकर कोयला नगर से आगे तक आम जनता की सुविधा के लिए बनी सर्विस लेन अब अवैध कब्जे दारो की सुविधाओं के चलते गायब हो गई अब आपको वहां आम जनता नहीं देखने को मिलेगी कुछ ट्रांसपोर्टर, ट्रक बॉडी मेकर, स्पेयर पार्ट्स सेलर, कबाड़ी और नाना प्रकार के तमाम व्यापारियों के द्वारा नियम कानूनों को ताक पर रखकर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में बेखौफ होकर सर्विस लेन का पूरा उपयोग किया जा रहा है।ज्ञात हो कि वह शहर का एक मुख्य मार्ग है। जिसमें सभी आला अधिकारियों को ही नहीं विधायक और सांसदों को को भी गुजरना पड़ता है, लेकिन बड़ी हैरत की बात है, इन सभी गिद्ध दृष्टि रखने वालों की नजर इस तरह के अवैध कब्जों पर नहीं पड़ती दो वक्त की रोटी मुश्किल से जुटाने वाली आम जनता आखिर कितने आंदोलन करें किन-किन भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कहां कहां शिकायत करें लचर प्रशासन और पैसे की खचर पचर से आम जनता का जीना वाकई दूभर हो रहा है,इतना ही नहीं दूसरी तरफ के नेशनल हाईवे के किनारे पर कानपुर की मुस्तैद नगर निगम पूरी ईमानदारी बरतते हुए सारा कूड़ा वही रोड के किनारे-किनारे डंप करती है, और कूड़े में आग लगाकर शहर को प्रदूषण मुक्त करती है।
https://youtu.be/bkN6_wxCRp4
नगर निगम की जय हो और आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर घट अधिकारियों की जय हो
रिपोर्टर इन चीफ – सुशील निगम