बाईक चोर अभी तक सड़क घर के बाहर और मार्केट में ही देते थे चोरी की वारदात को अंजाम अब गंगा घाटों में भी पुलिस को दे रहे चुनौती
ड्योढ़ी घाट में गंगा में गोता लगाते ही चोरों ने बाईक कर दी पार
कानपुर : थाना महाराजपुर क्षेत्र में आज ड्योढ़ी घाट गंगा स्नान करने गए दीपू वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा लमराह थाना शिवली निवासी ने अपनी अपाचे बाइक U.P. 77- AD 0526 नीले रंग की मन्दिर परिसर के बाहर लॉक कर खड़ी कर गंगा में स्नान करने गया और स्नान करने के बाद जैसे ही बाहर आया तो बाईक गायब और फिर चारो ओर घण्टो ढूढने के बाद जब कही पता नहीं चला तो पुलिस को दी सूचना फिर थाने में दी तहरीर।
अब बाईक चोरों ने गंगा किनारे भी अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया
(रिपोर्टर : प्रीती/स्वेता सिंह)