बीती 2 फरवरी की रात पीड़िता के साथ हुआ रेप सुबह होश में आने पर महिला ने 112 नंबर पर पुलिस को दी सूचना
पीड़िता ने पड़ोसी संतराम नामक युवक पर लगाया रेप का आरोप
कानपुर:- थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर के राजू नगर राज विला के पीछे मकान नंबर 50 दुबे जी के मकान पर आठ वर्षों से रह रही महिला को पड़ोस में रहने वाले युवक ने साथी महिला की मदद से मछली बनाकर उस में नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़िता को भिजवाया जिसे महिला और उसके बच्चों ने खाया खाने के बाद बच्चे और महिला चक्कर खाकर गिर कर बेहोश गए जिसका फायदा उठाकर संतराम नाम के व्यक्ति ने महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया जब सुबह महिला को होश आया तो महिला के होश उड़ गए और उसने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और फोन पर अपने पति को पूरी घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बलात्कारी युवक को हिरासत में ले लिया पति ड्राइवर के आने के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर दी तहरीर पीड़िता के पति ने बताया कि सन्तराम ने पहले भी दो बार बदनीयती से मेरी पत्नी के साथ छेड़खानी करने में जेल जा चुका है।
रेप की घटना की सूचना पाकर दिल्ली से लौटा ड्राइवर पति पत्नी को लेकर पहुंचा थाने दी तहरीर
प्रभारी नौबस्ता नें बताया कि दुबे जी मकान में कई किरायेदार रहते है पीड़िता का पती बस ड्राइवर है,पीड़िता अपने दो बच्चों के साथ रहती हैं।पीड़िता रजनी के बगल में सन्तराम नाम का ब्यक्ति भी किराये पर रहता हैं, जिसने नसे की हालत में पीड़िता के सो जाने का फायदा उठाकर रेप की घटना को अंजाम दिया पीडिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया लेकिन अभियुक्त की गिरफ्तारी कल कर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम